- Get link
- X
- Other Apps
Reliance Jio ने जब से घोषणा की है कि company telecom market और feature phone market से आगे बढ़ते हुए low budget वाला सस्ता android smartphone भी india में लाने की तैयारी कर रही है। तब से ही न सिर्फ india users को इस smartphone का इंतजार हो रहा है बल्कि अन्य mobile brands भी jio की planning पर पैनी नज़र रखे हुए हैं। jio के इस आने वाले smartphone को लेकर आज एक बड़ी खबर सामने आई है जिनमें न सिर्फ यह बताया गया है कि मुकेश अंबानी इस phone के production को जल्द शुरू करने वाले हैं, बल्कि साथ ही यह खुलासा भी हुआ है कि आने वाले jio smartphone की कीमत 4,000 रुपये के करीब होगी।
jio smartphone से जुड़ी यह जानकारी business standard ने publish की है। business standard ने report के हवाले से छापा है कि reliance jio जियो के head mukesh अंबानी की देश के domest assemblers से बातचीत चल रही है, जिनके साथ मिलकर वह jio smartphone का निर्माण करने वाले हैं। वहीं दूसरी ओर ambani ने local suppliers को भी अपने production की capability बढ़ाने की बात कही है।
JIO SMARTPHONE
reliance company की ओर से mukesh अंबानी ने बताया था कि कंपनी google के साथ पार्टनरशिप के तहत नया android based smartphone operating system बना रही है। पार्टनरशिप की घोषणा करते हुए mukesh ambani ने कहा था कि google ने reliance jio में 7.7 percent का investment किया है। jio में invest किए गए इस share की रकम 33,737 करोड़ रूपए है। वहीं, उन्होंने बताया था कि google और jio मिलकर देश में ‘digital india’ की राह में कार्य करेंगे और भारत के 4g व 5g फोन का निर्माण करेंगे।
Android 11 पर होगा launch
low budget में google android पर बनने वाले इस phone को लेकर उम्मीद की जा रही है कि यह phone ‘android go’ edition पर launch किया जा सकता है। आशा है कि यह phone market में android 11 operating system के साथ ही launch होगा। यह phone indian users को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा ऐसे में jio smartphone को भारतीय क्षेत्रिय भाषाओं में भी चलाया जा सकेगा, जिनमें मराठी, भोजपुरी, बंगाली, तमिल, तेलूगु, कन्नड़, गुजराती व राजस्थानी इत्यादि मौजूद रहेगी।
Comments
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box.